MIX GYAN

thumbnail

physics questions and answers/ भौतिक विज्ञान के प्रश्नोत्तर

 🔮 भौतिक विज्ञान के प्रश्नोत्तर 🔮


1. लैम्प की बत्ती में तेल किस क्रिया द्वारा ऊपर चढ़ता है?- कैपिलरी क्रिया के कारण


2. सूई का पानी के ऊपर तैरने का कारण है ?- पृष्ठ तनाव


3. पानी से निकलने पर सेविंग ब्रश के बाल आपस में चिपक जाते हैं, इसका कारण हैं ?- पृष्ठ तनाव


4. द्रव की बूंद की आकृति गोलाकार होने का कारण है ?-पृष्ठ तनाव


5. यदि लोलक की लम्बाई चार गुणी कर दी जाए तो लोलक के झूलने का समय ?-दुगुना होता है


6. वाशिंग मशीन का कार्य सिद्धांत है ?-अपकेन्द्रण


7. एक लिफ्ट में किसी व्यक्ति का प्रत्यक्ष भार वास्तविक भार से कम होता है, जब लिफ्ट जा रही है ?-त्वरण के साथ नीचे


8. पानी में लोहे की सुई डूब जाती है लेकिन जहाज तैरता रहता है, यह किस सिद्धान्त पर आधारित है ?-आर्किमिडीज का सिद्धान्त


9.पानी के एक गिलास में एक बर्फ का टुकड़ा तैर रहा है, जब बर्फ पिघलती है तप पानी के स्तर पर क्या प्रभाव होगा ?-उतना ही रहेगा


10. भारहीनता की अवस्था में एक मोमबत्ती की ज्वाला का आकर हो जाएगा ?-वही रहेगा


11. किसकी इकाई न्यूटन-मीटर नहीं है ?-बल 


12. वस्तु को गर्म करने पर उसके अणुओं ?- की चाल बढ़ जाएगी


13. ऊष्मा का मात्रक नहीं है ?-डिग्री सेल्सियस


14. जब जल ऊंचाई से गिरता है तो उसका ताप ?-बढ़ जाता है


15. चावल को पकाने में कहाँ अधिक समय लगेगा ?- माउण्ट एवरेस्ट पर


16. वह ताप जिस पर बर्फ, पानी और वाष्प संतुलन में रहता है, कहा जाता है ?-त्रिक बिन्दु


17. किसी द्रव का वाष्पीकरण होने से उसका तापमान ?-घटेगा


18. निम्नतापी इंजनों का अनुप्रयोग होता है ?-रॉकेट प्रौद्योगिकी में


19. वायुमण्डल में प्रकाश के विसरण का कारण है ?-धूलकण 


20. आकाश का रंग नीला प्रतीत होता है ?-प्रकीर्णन के कारण

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments

About

Powered by Blogger.

About Me

My Photo
Mahendra Rathwa
View my complete profile

Slidershow