Quiz No. 01👉हाल ही में 3 जनवरी 2024 को अंतर्राष्ट्रीय माइंड-बॉडी वेलनेस दिवस मनाया जाएगा।
Quiz No. 02👉हाल ही में भारत 2026 तक दुनिया का सबसे बड़ा धातुकर्म कोयला आयातक (Metallurgical Coal Importer) बन जाएगा।
Quiz No. 03👉हाल ही में ISRO ने ब्लैक होल का अध्ययन करने के लिए XPoSat मिशन को लांच किया है।
Quiz No. 04👉हाल ही में इज़रायल – हमास जंग में गाजा में अबतक 21672 लोग मारे गए हैं।
Quiz No. 05👉हाल ही में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय क्रिकेट मैच से संन्यास की घोषणा है।
Quiz No. 06👉हाल ही में कैंडिडेट्स शतरंज पुरुष स्पर्धा में डोम्मराजू गुकेश ने स्थान सुरक्षित किया है।
Quiz No. 07👉हाल ही में छत्तीसगढ़ राज्य में नक्सलवाद के खात्मे के लिए 3000 हजार BSF जवान भेजे जाएंगे।
Quiz No. 08👉हाल ही में गुजरात राज्य ने सामूहिक सूर्य नमस्कार करने का गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
Quiz No. 09👉हाल ही में एयर इंडिया का नया एयरबस A350 22 जनवरी से उड़ान भरेगा।
Quiz No. 10👉हाल ही में जापान देश में भूकंप के शक्तिशाली झटके 7.4 रिक्टर स्केल पर तीव्रता मापी गई है।
Quiz No. 11👉हाल ही में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा 8 जनवरी को 93.2 किमी लंबी कानपुर रिंग रोड परियोजना का शिलान्यास किया जाएगा।
Quiz No. 12👉हाल ही में राजस्थान के नए मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति मनिन्द्र मोहन श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है।
Quiz No. 13👉हाल ही में तमिलनाडु राज्य सरकार ने ” ( राज्य ) के टाइटन्स ” नामक अभियान की शुरूआत की है।
Quiz No. 14👉हाल ही में NIA ने आतंकवाद के ख़िलाफ़ 94.70 % प्रतिशत की दर से आरोपियों को सजा दिलवाई है।
Quiz No. 15👉हाल ही में कैबिनेट ने भारत और इटली देश के बीच औद्योगिक संपदा अधिकारों के क्षेत्र में सहयोग के समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर की मंजूरी दे दी है।
Quiz No. 16👉हाल ही में बिहार पुलिस ने एक नई पहल, “मिशन इन्वेस्टिगेशन@75 दिन” शुरू की, जिससे जांचकर्ताओं के लिए एफआईआर दर्ज होने के 75 दिनों के भीतर मामलों की जांच पूरी करना अनिवार्य हो गया है।
Quiz No. 17👉हाल ही में प्रोफेसर वासिनी लारेडज ने साहित्य और कला के क्षेत्र में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) का ‘ग्रेट अरब माइंड्स अवार्ड’ (जीएएम) जीता है। ग्रेट अरब माइंड्स अवॉर्ड को ‘अरब नोबेल’ के नाम से भी जाना जाता है।
Quiz No. 18👉हाल ही में इंडसइंड बैंक ने RuPay नेटवर्क पर भारत का पहला कॉर्पोरेट क्रेडिट कार्ड ‘इंडसइंड बैंक ईस्वर्ण’ लॉन्च किया है।
Quiz No. 19👉हाल ही में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेन्द्र यादव ने नई दिल्ली में एक महत्वपूर्ण G20 रिपोर्ट, ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था के लिए हरित और सतत विकास एजेंडा’ का अनावरण किया।
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments