MIX GYAN

thumbnail

Important Current affairs

भारत के युवा बल्लेबाज शुबमन गिल को पिछले 12 महीनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए क्रिकेटर ऑफ द ईयर का पुरस्कार मिलेगा।

सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र (आईएफएससी) में बहीखाता पद्धति और लेखांकन जैसी सेवाओं को शामिल किया.

25 जनवरी को हर साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस साल की थीम है- ‘वोट जैसा कुछ नहीं, वोट जरूर डालेंगे हम’ (There is nothing like voting, we will definitely vote)

25 जनवरी - राष्ट्रीय पर्यटन दिवस .इस साल की थीम- 'सतत यात्राएं...असामयिक यादें' (Sustainable Journeys, Timeless Memories) है.

24 जनवरी - अंतरराष्ट्रीय शिक्षा दिवस 2024 का थीम ‘स्थायी शांति के लिए सीखना’ है.

चीन की जनसँख्या में लगातार दूसरे वर्ष कमी आयी है

केंद्र सरकार ने बहुभाषी शिक्षा के लिए अनुवादिनी ऍप लांच किया है.

60 पैराशूट फील्ड हॉस्पिटल, उत्तर प्रदेश को सुभाष चंद्र बोस आपदा प्रबंधन पुरस्कार-2024 के लिए चुना गया है।

भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पुरुष T20I "क्रिकेटर ऑफ द ईयर" का पुरस्कार जीता.

24 जनवरी को उत्तरप्रदेश का स्थापना दिवस मनाया गया.

तेलंगाना में गृह ज्योति योजना का अनावरण होगा. इस योजना के तहत सभी पात्र परिवारों को प्रति माह 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.

भारत, फ्रांस और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने अरब सागर के ऊपर ‘डेजर्ट नाइट’ नाम से एक प्रमुख हवाई अभ्यास किया।




  

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments

About

Powered by Blogger.

About Me

My Photo
Mahendra Rathwa
View my complete profile

Slidershow