⭕💥 विज्ञान के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नोतर ✅
⭕ आँख का कौनसा भाग आँख के रंग का निर्धारण करता है?
➖आइरिस (परितारिका)
⭕ ऊंचाई बढ़ने से वायुमंडलीय दाब पर क्या प्रभाव पड़ता है?
➖वायुमंडलीय दाब घटता है
⭕ आँख में प्रवेश करनी वाली प्रकाश की मात्रा को कोन नियंत्रित करता है?
➖पुतली (नेत्र का तारा)
⭕ कोन से यंत्र ध्वनि ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती हैं?
➖माइक्रोफोन - Mic (आविष्कार - एमिली बर्लिनर)
⭕ कोन से यंत्र रासायनिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में बदलती हैं?
➖विद्युत सेल
⭕ गिरगिट रंग क्यों बदलता है?
➖गर्मी सहन के लिए रंग बदलते हैं
⭕ गैसों के प्रसरण के तीन उदाहरण दे?
➖खाने की सुगंध, अगरबत्ती की खुशबू और इत्र की महक
⭕ विद्युत मोटर, टेलीफोन, टेलीग्राफ और विद्युत घण्टी विद्युत धारा के किस प्रभाव पर कार्य करते हे?
➖चुम्बकीय प्रभाव
⭕ तेल की बूंद पानी पर क्यों फैल जाती है?
➖जल का पृष्ठ तनाव अधिक होता है
⭕ द्रव की बूंद किस वजह से गोलाकार होती है?
➖पृष्ठ तनाव
⭕ धातु की शुद्धता का निर्धारण किसकी सहायता से किया जाता है?
➖आर्किमिडीज का सिद्धांत
⭕ परमाणु विखंडन प्रतिक्रिया के दौरान उत्पन्न ऊर्जा का प्रयोग किया जाता है?
➖विद्युत बनाने में
⭕ पहाड़ों पर जल कम तापमान पर क्यों उबलता है?
➖पहाड़ों पर वायुदाब कम होता है
⭕ फ्यूज तार एक पतला तार होता है जो ---------- मिश्र धातु का बना होता है?
➖टिन व सीसा
⭕ बादल वायुमंडल में क्यों तैरते हैं?
➖अल्प घनत्व के कारण या निम्न घनत्व के कारण
⭕ मात्र दो ऊतक कौन से हैं, जो खून से ऑक्सीजन प्राप्त नहीं करते?
➖नाखून और कॉर्निया
⭕ मानव शरीर में सबसे छोटी हड्डी कौन सी है?
➖स्टेपीज़
⭕ रेफ्रिजरेटर किस सिद्धान्त पर कार्य करती है?
➖द्रव के वाष्पन सिद्धान्त पर
⭕ लोलक की कालावधि किस पर निर्भर करता है?
➖लंबाई के ऊपर
⭕ वाशिंग मशीन किस सिद्धांत पर कार्य करता है?
➖अपकेंद्रण
⭕ विटामिन बी-1 की कमी से कौन सी बीमारी होती है?
➖बेरीबेरी
⭕ विद्युत प्रेस के तापन तन्तु ‘नाइक्रोम’ को किसके बीच रखा जाता है?
➖अभ्रक (Mica)
⭕ सबसे पहले प्रकाश की गति को किसने मापा था?
➖रोमर
⭕ साइकिल चलाने वाला मोड़ लेते समय क्यों झुकता है?
➖वह झुकता है ताकि गुरुत्व केंद्र आधार के अंदर बना रहे ताकि गिरने से बच सके
⭕ हाइड्रोजन के कितने आइसोटोप होते है?
➖तीन (प्रोटियम, ड्यूटेरियम और ट्रिटियम)
Subscribe by Email
Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments