MIX GYAN

thumbnail

सल्तनत काल

 🎸सल्तनत काल 🎸



> मोहम्मद गौरी विजयी प्रदेशों की देशभाल के लिए किस विश्वसनीय जनरल को छोड़कर गया था — कुतुबुद्दीन ऐबक


> भारत में मुस्लिम शासन की नींव किसने डाली — मोहम्मद गौरी


> मोहम्मद गौरी का अंतिम आक्रमण किसके विरुद्ध था — पंजाब के खोखर 


> भारत में गुलाम वंश की स्थापना किसने की — 1206 ई. में कुतुबुद्दीन ऐबक ने


> दिल्ली सल्तनत की दरबारी भाषा क्या थी — फारसी


> आगरा शहर का निर्माण किसने कराया — सिकंदर लोदी ने


> किस सुलतान की मृत्यु ‘चौगान’ खेलते समय हुई — कुतुबुद्दीन ऐबक


> कुव्वत-उल-इस्लाम मस्जिद का निर्माण किसने कराया — कुतुबुद्दीन ऐबक


> कुतुबमीनार’ कहाँ स्थित है — दिल्ली


> कुतुबमीनार’ का शुभारंभ किसने किया — कुतुबुद्दीन ऐबक


> कुतुबमीनार’ को पूरा किसने करवाया — इल्तुतमिश ने


> रजिया सुल्तान किसी बेटी थी — इल्तुतमिश


> किसके शासन काल में सबसे अधिक मगोल अक्रमण हुए — अलाउद्दीन खिलजी


> सांकेतिक मुद्रा का चलन किसने किया — मोहम्मद बिन तुगलक 


> किस सुल्तान को इतिहासकारों ने विरोधों का मिश्रण कहा — मोहम्मद बिन तुगलक


> लोदी वंश का अंतिम शासक कौन था — इब्राहिम लोदी


> इनाम’ भूमि किसे दी जाती थी — विद्धान एवं धार्मिक व्यक्ति को


> दिल्ली की गद्दी पर बैठने वाली प्रथम महिला शासक कौन थी — रजिया सुल्तान


> दिल्ली के किस सुल्तान ने दक्षिणी भारत को पराजित करने का प्रयास किया — अलाउद्दीन खिलजी


> विदेशी यात्री इब्नबतूता कहाँ से आया था — मोरक्को से


> इब्नबतूता किसके शासन में भारत आया — मोहम्मद बिन तुगलक


> किस शासक ने अपने आप को ‘खलीफा’ घोषित किया — मुबारकशाह खिलजी


> खिलजी वंश की स्थापना कब व किसने की — 13 जून, 1290 ई. को जलालुद्दीन फिरोज खिलजी ने


> भारतीय इतिहास में बाजार/मूल्य नियंत्रण पद्धति की शुरुआत किसके द्वारा की गई — अलाउद्दीन खिलजी


> अलबरुनी का पूरा नाम क्या था — अबूरैहान मुहम्मद


> 11 वीं सदी के भारत का दर्पण’ किसे कहा जाता है — किताब उल-हिंद


> दिल्ली सल्तन के किस शासक ने स्थायी सेना बनाई — अलाउद्दीन खिलजी


> गुलऊखी’ के उपनाम से कौन-सा शासक कविताएँ लिखत था — सिकंदर लोदी


> अलाई दरवाजा किसका मुख्य द्वार है — कुतुबमीनार का


> जलालुउद्दीन फिरोज खिलजी की हत्या किसने की — अलाउद्दीन खिलजी ने


> अलाउद्दीन के आक्रमण के समय देवगिरि का शासक कौन था — रामचंद्र देव 


> सल्तनत काल में भू-राजस्व का सर्वोच्च ग्रामीण अधिकारी कौन था — मलिक


> तैमूर लंक ने भारत पर आक्रमण कब किया — 1398 ई.


> किस सुल्तान के दरबार में सबसे अधिक गुलाम थे — बलबन


> किस सुल्तान ने बेरोजगारों को रोजगार दिया — फिरोजशाह तुगलक


> किस शासक को भारत के इतिहास में ‘बुद्धिमान पागल’ शासक कहा जाता है — मोहम्मद बिन तुगलक


> कौन-सा शासक अपनी राजधानी दिल्ली से दौलताबाद ले गया था — मोहम्मद बिन तुगलक


> तुगलकनामा’ की रचना किसने की — अमीर खुसरो


> अमीर खुसरों ने किस भाषा के विकास में अग्रणी भूमिका निभाई — खड़ी बोली


> भारत में पोलो खेल का शुभारंभ किसके समय में हुआ — तुर्कों के समय


> कौन-सा शासक दान-दक्षिणा में अधिक विश्वास रखता था तथा उसने ‘दिवान-ए-खैरात’ नामक विभाग की स्थापना की — फिरोजशाह तुगलक


> किस संगीत यंत्र को हिंदू-मुस्लिम गान का सर्वश्रेष्ठ यंत्र माना गया है — सितार को


> संगीत की ‘हिन्दुस्तानी’ शैली के जन्मदाता कौन हैं — अमीर खुसरो


> संगीत की ‘कव्वाली’ शैली के जन्मदाता कौन है — अमीर खुसरो


> अनुकूल परिस्थितियाँ होने पर भी गुलाम वंश के शासक अपने साम्राज्य का विस्तार क्यों नहीं कर पाए — मंगोल आक्रमण का भय होने के कारण 


> किस शासक को द्वितीय सिकंदर अथवा ‘सिकंदर सानी’ कहा जाता है — अलाउद्दीन खिलजी


> सिक्कों पर ‘खलीफा का नायब’ किस सुल्तान को माना गया — फिरोजशाह-तुगलक


> अढ़ाई दिन का झोपड़ा’ नामक मस्जिद किस शासक ने बनवाई — कुतुबुदीन ऐबक


> कौन-सा शासक स्वयं को ‘ईश्वर का अभिशाप’ कहता था — चंगेज खाँ


> मध्यकालीन भारतीय राजाओं के संदर्भ में फिरोज तुगलक के शासन की विशेषता क्या थी — गुलामों के लगल विभाग ‘दीवान-ए-बंदगान’ की स्थापना


> दिल्ली का वह सुल्तान जिसने भारत में नहरों का जाल बिछाया, कौन था — फिरोजशाह तुगलक


> किसके कहने पर अलाउद्दीन खिलजी ने सिकंदर के समान विश्व विजय की योजना को ठुकरा दिया — अलाउक मुल्क


> किस शासक ने सैनिकों को भू-अनुदान के स्थान पर नगद वेतन देने की प्रथा चलाई — अलाउद्दीन खिलजी ने


> किसने भूमि मापने के पैमाने ‘गज-ए-सिकंदरी’ को प्रचलित किया — सिकंदर लोदी


> किस मुस्लिम शासक ने सिक्कों पर लक्ष्मी देवी की आकृति बनवाई — मोहम्मद गौरी


> अलाउद्दीन खिलजी का राजदरबारी कवि कौन था — अमीर खुसरो


> किस शासक ने अपना उपनाम ‘अबुल मजहिद्’ रखा

Subscribe by Email

Follow Updates Articles from This Blog via Email

No Comments

About

Powered by Blogger.

About Me

My Photo
Mahendra Rathwa
View my complete profile

Slidershow